अमरनाथ यात्रा न कर सके तो क्या हुआ, घर बैठे दर्शन देंगे बाबा बर्फानी!


जानें आप कैसे देख सकते हैं बाबा बर्फानी की लाइव आरती ...

.

कोरोना वायरस के प्रकोप का असर न सिर्फ व्यावसायिक कामकाज पर पड़ा है, बल्कि धार्मिक क्रियाकलाप भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। हर साल सावन मास में होने वाली बाबा अमरनाथ यात्रा कोरोना महामारी के कारण इस बार संकट में दिख रही है। अभी तक यह यात्रा कब तक शुरु हो पायेगी इसको लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

लेकिन लगता है बाबा बर्फानी ने अपने भक्तों को दर्शन देने का नया मार्ग प्रशस्त कर दिया है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने वर्तमान विकट परिस्थितियों में एक लोकोपयोगी फैसला लिया है। बोर्ड ने निर्णय लिया है कि देश-दुनिया के करोड़ों शिव भक्तों के लिये घर बैठे बाबा अमरनाथ के पवित्र शिवलिंग के दर्शन की व्यवस्था की जाए।

दूरदर्शन पर होगा आरती का प्रसारण:

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्राइन बोर्ड के पदा‌धिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि पांच जुलाई की व्यास पूर्णिमा और तीन अगस्त को श्रवण पूर्णिमा पर मुख्य पूजन संपन्न होने तक पवित्र गुफा में शिवलिंग की पूजा पारंपरिक मान्यताओं के अनुरूप की जायेगी। इतना ही नहीं सुबह-शाम बाबा बर्फानी में होने वाली आरती का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण भी किया जायेगा।

ऐसे में आप भले पिछले दो-तीन महीनों से लॉकडाउन के कारण घरों में रह रहे हों और कहीं जा नहीं पा रहे। लेकिन चिंता ना करें। बाबा भोलेनाथ अब आपको स्वयं दर्शन देंगे।

Comments